ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर की सीमा पर हुई गोलीबारी में सेना के जवान रामबाबू शहीद हो गए थे । रामबाबू बिहार के सीवान के रहने वाले थे, बुधवार को जब उनका पार्थिव शरीर सीवान पहुंचा तो गांव वालों की भीड़ जमा हो गई, लोग उनके पार्थिव शरीर को देखने के लिए पेड़ों और दीवारों पर चढ़ते हुए देखे गए । जबकि रामबाबू के परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल था.
#Rambabu #Martyrrambabu #RambabuSingh #RambabuSiwan #IndiavsPakistan #OperationSindoor #IndianArmy #IndianAirforce #Indiapakistanconflict #Donaldtrump #Ceasefire